Surprise Me!

Jhalawar School Roof Collapse: अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कैसे गई Students की जान | Rajasthan

2025-07-26 21 Dailymotion

राजस्थान (Rajsthan) के झालावाड़ (Jhalawar) में स्कूल हादसे में जान गंवाने वाले मासूमों को कभी इस बात का अहसास नहीं रहा होगा...कि उनका सफर इस तरह बीच में ही थम जाएगा, वो भी प्रशासनिक लापरवाही की वजह से.....आपको बता दें कि झालावाड़ (Jhalawar) में हुए स्कूल हादसे ने जहां सात मासूमों की जिंदगी ले ली,वहीं प्रशासनिक अमले की घोर लापरवाही भी सामने रख दी। घटना के बाद से बच्चों के घरों में मातम है...वहीं प्रशासन के लोग अब जांच पड़ताल की बात कह रहे हैं। दरअसल शुक्रवार को झालावाड़ (Jhalawar) जिले में एक सरकारी स्कूल की छत ढहने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे ने सात स्कूली बच्चों की जान ले ली और तीस के करीब बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। हादसा पिपलोदी गांव (Piplodi) के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में हुआ, जहां सुबह-सुबह जब बच्चे घरों से स्कूल पहुंचे थे...उसके कुछ ही देर बाद अचानक स्कूल की ढह गई...चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। सच तो ये है कि ये हादसा एक एक जर्जर इमारत के गिरने से हुआ लेकिन मासूमों की मौत के लिए प्रशासनिक लापरवाही भी उतनी ही जिम्मेदार है। <br /> <br />#Jhalawar #JhalawarSchoolRoofCollapse #RajasthanSchoolAccident #SchoolBuildingCollapse #JhalawarTragedy #BreakingNewsRajasthan #SchoolRoofCollapse #RajasthanBreaking #JhalawarSchoolNews #LiveRescueJhalawar #SchoolBuildingAccident #latestnews #RajasthanNews #BreakingNews<br /><br />~HT.318~CO.360~ED.108~

Buy Now on CodeCanyon